जैन समाज ने मनाया महावीर, जन्मोत्सव निकाला भव्य चल समारोह
मनावर भगवान महावीर जन्म कल्याणक मंगल अवसर ज्योतिषरत्न प.पू .श्री दिव्यचंदविजयजी म.सा. की पावन निश्रा में श्वेताम्बर जैन समाज ने श्री महावीर भवन में अपूर्व उत्साह से समाजजनो के साथ मनाया | चैत्र सुदी त्रयोदशी सूर्य की पहली किरण के साथ बच्चे, युवा और वरिष्ठो के द्वारा पचरंगी पताका फहराते हुए, त्रिशला नंदन वीर की , जय बोलो महावीर की नारो से आसमान गुंजाते एवं प्रार्थना के गीतो के साथ अहिंसा का संदेश देते नगर के गलियारों में प्रभातफेरी निकाली गई | श्री शंखेश्वर जैन मंदिर से भगवान महावीर को डोल में लिए धवल वस्त्रों में पुरुष वर्ग और लाल केशरिया साड़ी में महिला वर्ग झूमते नाचते भक्ति करते भक्त चल समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष अजय पाटिदार,नगर पालिका परिषद के सांसद प्रतिनिधि हेमन्त खटोड़, जैन अजैन सामील थे । चल समारोह मुख्य मार्गो से निकले तो देखने वाले गुरु भक्ति में श्रृद्धा से शीष नमाते दिखे | श्री महावीर भवन में भगवान का जन्म कार्यक्रम कुछ नवाचार के साथ सम्पन्न हुआ | गुरु वंदन सचिन भंडारी ने एवं गुरुवर ने मधुर लय में मंगलाचरण किया |
समाज की नन्ही बालिकाओ ने में भी दिखा धर्म के प्रति बड़ा उत्साह…..
जैन समाज के बहु मंडल ने समाज की नन्ही प्रतिभाओं के पंख खोलते हुए मनावर में पहली बार प्रभु महावीर के सत्तावीस भवों को बच्चों के द्वारा विभिन्न वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया | जिन्हें देखकर हर कोई उनकी अनुमोदना मुक्त कंठ से कर रहा था | समाज की ओर से प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया | दादावाडी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेशचन्द खटोड़़ , प्रवीण ओरा , आकेश नवलखा, जूही खटोड़़, मिली सालेचा, प्रमिला मेहता, आदिश नवलखा, दर्शना ओरा , आरव ओरा और बहु मंडल ने भी शब्दों व स्तवन के माध्यम से भाव व्यक्त किये | दिव्यचंदविजयजी ने प्रवचन में फरमाया कि तीर्थंकर भगवान महावीर विश्व के लिए ऐसा व्यक्तित्व थे, जिन्होंने मानव सभ्यता को निखारने के लिए कर्मवीर बनने की बात कही | गुरुदेव ने समस्त बिखरे हुए समाज को एक रहकर एकता की मिसाल बनने की प्रेरणा दी | आपने अपने प्रवचन में धर्म शास्त्रों को दैनिक व्यवहार में लाने से होने वाले सकारात्मक परिवर्तनो के महत्व को समझाया | तप को कर्म निर्जरा का राजपथ बताया एवं धर्मसभा में उपस्थित समस्त धर्मावलंबियों को मंगलपाठ श्रवण करवाया | श्रीसंघ मनावर के पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनो ने पूज्य गुरुदेव को समाज की ओर से काम्बली ओढाई भेट की | उपरोक्त समस्त कार्यक्रम में समस्त श्रीसंघ उत्साह के साथ उपस्थित था | सचिव सुबाहु फूलेरा ने बताया कि कार्यक्रम पश्चात् प्रतिवर्षानुसार सकल श्वेताम्बर जैन समाज के स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी किया गया | श्रीसंघ के नवीन अध्यक्ष प्रवीण खटोड़़ ने सभी का आभार माना एवं संचालन राहुल खटोड़़ ने किया |
रिपोर्ट कौशिक पंडित