सिक्किम में बड़ा हादसा: हिमस्खलन से छह टूरिस्टों की मौत, डेढ़ सौ से अधिक लोग बर्फ में दबे
गंगटोक/सिक्किम. सिक्किम में भारी हिमस्खलन की वजह से कई जानें चली गई हैं. मशहूर टूरिस्ट प्लेस गंगटोक में हुए इस हादसा में मंगलवार को कम से कम छह टूरिस्टों की मौत हो गई है. इस एवलांच में डेढ़ सौ से अधिक लोग बर्फ के नीचे दब गए हैं. रेस्क्यू टीमें बचाने में जुटी हुई हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. यह हादसा मंगलवार को दोपहर 12.20 बजे की है. दुर्घटना गंगटोक और नाथुला दर्रे से जोडऩे वाली जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर हुई है.
रेस्ट्रिक्टेड एरिया में चले गए टूरिस्ट
सिक्किम में हिमस्खलन के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा उस जगह पर हुआ है जहां लोगों के सीधे तौर पर जाने की मनाही है. उस क्षेत्र में जाने के लिए पहले से पास जारी होता है. लेकिन लोग बिना परमिशन के ही चले गए और यह हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पास 13वें मील के लिए जारी किए जाते हैं. लेकिन टूरिस्ट बिना परमिशन के 15वें मील की ओर चले गए. यह एरिया बेहद संवेदनशील है.