बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ शिवसेना ने की मुम्बई के थाना में शिकायत, जबलपुर में साई बाबा पर की टिप्पणी

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मुम्बई. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा साईबाबा पर की गई टिप्पणी को लेकर अब मुम्बई सहित पूरे देश में साई बाबा के भक्तों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते अब शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता व शिर्डी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने मुम्बई पुलिस में शिकायत की है.

पनागर में कथा के दौरान प्रबुद्धजनों से चर्चा के दौरान बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईंबाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था. शंकराचार्य हिन्दू धर्म के प्रधानमंत्री है इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना जरुरी है. कोई भी संत चाहे हमारे धर्म का हो या दूसरे पंथ का. यहां तक कि तुलसीदास व सूरदास क्यों न हो, ये महान संत हो सकते है, युग पुरुष हो सकते है लेकिन कोई भी भगवान नहीं हो सकता है. लोगों की अपनी निजी आस्थाएं है, साईबाबा संत हो सकते है, फकीर हो सकते है लेकिन भगवान नहीं हो सकते है. गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है. साईबाबा पर की गई टिप्पणी से महाराष्ट्र में साईभक्तों में आक्रोश व्याप्त है. जगह जगह विरोध के स्वर मुखर हो रहे है. शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता व शिर्डी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने मुम्बई के थाना पहुंचकर शिकायत की है. इसके पहले उन्होने उदयपुर राजस्थान में भी बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री द्वारा भड़काऊ बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होने धर्मसभा में लोगों से अपील करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे है, वहां पर भगवा झंडा लगवाओ.