रात 12.30 बजे इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत

उज्जैन। रात 12.30 बजे के लगभग इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर मधुवन ढाबे के समीप दो कारों के बीच एक बाईक सवार को बचाने के प्रयास में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक मासूम और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 8 से 10 लोग लोग घायल हैं, जिसमें 3 मासूम और महिलाएं भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि तेलाना के ग्राम बोरखेड़ा से मकवाना परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्य बच्चों के साथ उज्जैन रिश्तेदारी में आयोजित मान के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे, जहां से देर रात कार में सवार होकर अपने गांव बोरखेड़ा जा रहे थे। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर मधुवन ढाबे के समीप एक बाईक सवार को बचाने का प्रयास करते समय मकवाना परिवार की कार सामने से आ रही कार से जा टकराई। दोनों कारों की रफ्तार तेज होने पर जोरदार धमाके की आवाज आई और कारों में सवार लोगों की चिल्ला-पुकार सुनाई देने लगी। मार्ग से गुजरने वालों ने मामले की सूचना चिंतामण थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां मकवाना परिवार के 2 वर्षीय मासूम और एक युवक राहुल मकवाना को मृत घोषित कर दिया गया। सामने कार में 3 से 4 लोग सवार होना बताये जा रहे हैं, जिन्हें गंभीर चोट लगी है। मकवाना परिवार के घायल सदस्य कुछ बता पाने की स्थिति नहीं थे। चिंतामण पुलिस के अनुसार घायलों की हालत में सुधार होने पर ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।