इंदौर-महू के बाद रेलवे स्टेशन से चुराई थी दो पहिया गाड़ी
उज्जैन। रेलवे स्टेशन से दो पहिया गाड़ी चुराने वाले बदमाशों को जीआरपी ने पकड़ा तो उनके पास से इंदौर और महू से चुराई गई बाइक भी बरामद हो गई। तीन वाहन मिलने पर चोरी का मामला दर्ज किया गया और मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
आकांक्षा परिसर में रहने वाला शिवप्रसाद पिता तुलसीराम शर्मा रेलवे स्टेशन पर वेंडर है और ट्राली चलता है। तीन दिन पहले स्टेशन पर पहुंचा था और अपनी दो पहिया गाड़ी परिसर में खड़ी कर प्लेटफार्म पर चला गया था। शाम को घर लौटने पर गाड़ी गायब मिली तो जीआरपी थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रधान आरक्षक नारायणलाल सोलंकी को सौंपी। प्रधान आरक्षक ने स्टेशन पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें गाड़ी चुराकर ले जाते 2 बदमाश दिखाई दिये। फुटेज से दोनों की तलाश शुरू की गई। पता चला कि एक बदमाश योगेश पिता यशवंत यादव शांतिनगर का रहने वाला है। पुलिस उसके घर पहुंची और हिरासत में लेकर थाने आई। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी प्रशांत उर्फ बंटी पिता सुनील मेहरा यादव कालोनी के साथ गाड़ी चोरी करना कबूल कर लिया। प्रधान आरक्षक ने प्रशांत को हिरासत में लिया और वेंडर की गाड़ी बरामद कर पूछताछ शुरू की। दोनों बदमाश पुलिस की सख्ती के आगे टूट गये और इंदौर के मूसाखेड़ी के साथ महू स्टेशन से भी बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उक्त दोनों बाइक बरामद की और इंदौर-महू पुलिस को जानकारी दी। तीन वाहन बरामद होने पर जीआरपी थाना प्रभारी एसआई आरबीएस कुशवाह ने मंगलवार को मामले का खुलास किया करते हुए दोनों बदमाशों पर वाहन चोरी का मामला दर्ज करना बताया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।