रात 2.50 बजे आभूषण दुकान की शटर तोड़ने का प्रयास

उज्जैन। इंदिरानगर में सोमवार-मंगलवार रात बदमाश ने आभूषण दुकान में चोरी का प्रयास किया। बदमाश शटर तोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पाया। बदमाश का फुटेज सामने आया है।
नयापुरा में रहने वाले शोभाग्यमल जैन का एक मकान इंदिरानगर में बना हुआ है। मकान का एक हिस्सा किराए से दे रखा है। दूसरे हिस्से में वह पार्श्वनाथ ज्वेलर्स का संचालन करते है। मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर मुड़वा हुआ दिखाई दिया। रात में किसी ने उचकाने का प्रयास किया था। उन्होने दुकान का सेंटर लॉक खोला और कैमरों के फुटेज चैक किये। रात 2 बजकर 50 मिनट पर एक बदमाश शटर तोड़ने का प्रयास करता दिखाई दिया। गनीमत रही कि शटर नहीं खुल पाया, वरना एक बार फिर शहर में लाखों के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आ जाता। बदमाश का फुटेज सामने आने पर शोभाग्यमल जैन ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर फुटेज प्राप्त किया है। जिसके आधार पर बदमाश की तलाश करने का आश्वासन दिया गया। रात को आभूषण दुकान में हुए चोरी के प्रयास से पहले 24 फरवरी को 2 बदमाशों ने उदूर्पुरा में सांवरिया ज्वेलर्स पर पुलिस गश्त के दौरान ही शटर उचका लाखों के आभूषण चोरी कर लिये थे। 24 दिन बाद 20 मार्च को जीवाजीगंज पुलिस ने गांधीनगर में रहने वाले धीरज उर्फ धर्मेश और साजिद निवासी चिमनगंज मंडी को गिरफ्तार कर 12 किलो चांदी और सोने के आभूषण 10 लाख कीमत के बरामद किये थे। शेष आभूषण बरामदगी के लिये रिमांड लेकर 1 किलो चांदी और 40 ग्राम सोने के आभूषण जब्त कर दोनों को जेल भेजा था। उक्त दोनों बदमाशों का सुराग भी पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से मिला था।