ओबीसी महासभा का भाजपा अध्यक्ष नड्डा को नोटिस

लिखा- राहुल गांधी के मुद्दे पर ओबीसी का अपमान किया, जेपी नड्डा माफी मांगें

ग्वालियर। ग्वालियर ओबीसी मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के हवाले से बताया गया है कि राहुल गांधी के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने ट्वीट में ओबीसी महासभा का अपमान किए जाने की बात कही है। इसी ट्वीट को आधार मानकर ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य की ओर से जेपी नड्डा को नोटिस भेजा गया है। नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर जवाब देने की बात कही गई है।
महासभा का तर्क है कि मोदी सरनेम ओबीसी के रूप में कहीं दर्ज नहीं है । भेजे गए नोटिस में बताया गया कि ना तो गुजरात और न केंद्र सरकार की सूची में ओबीसी वर्ग में मोदी सरनेम कहीं दर्ज है। राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी शब्द का इस्तेमाल किया है, न कि ओबीसी वर्ग का, इसलिए राहुल गांधी के मुद्दे पर ओबीसी विवाद में मोदी सरनेम के नाम पर ओबीसी वर्ग को नहीं घसीटा जाए।