चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरा यात्री पटरियों के बीच फंसा

उज्जैन। चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास कर रहे दो यात्री आपस में टकरा गये। एक पटरियों के बीच जा फंसा, जिसे आरपीएफ के जवानों ने बचाया। दूसरे को प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने पकड़ा और ट्रेन से दूर खींच लिया। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
भोपाल-उज्जैन के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन 3 अप्रैल को दोपहर 2.15 पर उज्जैन प्लेटफार्म से रवाना हुई थी। तभी चलती ट्रेन में एक यात्री ने दौडते हुए चढ़ने का प्रयास किया, उसी दौरान ट्रेन से एक यात्री उतरने की कोशिश कर रहा था। दोनों के बीच टक्कर हो गई और चढ़ने का प्रयास कर रहा यात्री गिरकर पटरियों के बीच चला गया। उतर रहा यात्री लटक गया था और प्लेटफार्म पर घीसता हुआ जाने लगा। उसे लोगों ने खींचकर ट्रेन से दूर किया। पटरियों के फंसे यात्री को बचाने के लिये ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवान कुलदीप मगनसिंह दौड़ पड़े थे। उन्होंने गार्ड से बोल ट्रेन का फ्रेशर डाउन कराया और ट्रेन के रुकते ही यात्री को बाहर निकला, वह बेहोशी की हालत में चला गया था, जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ दूर बाद उसे होश आ गया। गनीमत रही ट्रेन के पहियों की चपेट में नहीं आया, नहीं उसकी जान बच पाना मुश्किल था। आरपीएफ जवानों ने बताया कि पटरियों के बीच फंसा यात्री मिथुन पिता लक्ष्मीनारायण 25 वर्ष निवासी अकोदिया मंडी शाजापुर का रहने वाला है। दूसरे यात्री को मामूली चोंट लगी थी।