टोल बेरियर तोड़कर भाग रही थी टक्कर मारने वाली कार

उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग चिंतामण ब्रिज के पास मंगलवार-बुधवार रात हुई 2 कारो की भिड़ंत के बाद बुधवार को एक वीडियो सामने आया। जिसमें भिड़ंत में शामिल एक कार बायपास मार्ग का टोल बेरियर तोड़कर भाग रही थी। पुलिस ने उक्त कार के चालक पर मामला दर्ज किया है।
मालनवासा में बाबूलाल छापरी के यहां मान के कार्यक्रम में आए राहुल पिता जालमसिंह मकवाना मंगलवार-बुधवार रात कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 0590 से वापस के 8 सदस्यों के साथ अपने ग्राम बड़ागांव लौट रहा था। चिंतामण ब्रिज से पहले मधुबन ढाबे के कुछ दूरी पर सामने से तेज रफ्तार में आई कार क्रमांक एमपी 13 जेडए 7766 ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में राहुल मकवाना, राहुल पिता रामलाल मेवात, रंजना मेवात, ज्योति मकवाना, परिवार में शामिल बच्चे पलक उर्फ पल्लवी, रिया, गौरव, अभिषेक, दीपक और परिवार की वृद्धा सीताबाई घायल हो गये थे। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां राहुल मेवाती और उसकी भांजी पलक उर्फ पल्लवी पिता राहुल मकवाना ढाई वर्ष की मौत होना सामने आया। उनकी कार को टक्कर मारने वाला सुनील पिता दीपक बंजारा निवासी सखीपुरा देपालपुर घायल हुआ था। चिंतामण पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो बुधवार सुबह सामने आया कि सुनील बंजारा रात को बायपास मार्ग पर टोल बेरियर तोड़कर भागा था, उसे टोलकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उसने अपनी कार की रफ्तार काफी तेज कर ली थी। टोल पर लगे कैमरों से फुटेज मिलने पर पुलिस ने सुनील बंजारा के खिलाफ मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 185, लापरवाही से वाहन चलाने की धारा 279, 337, 338 और दो लोगों की जान लेने पर धारा 304-ए का प्रकरण दर्ज किया है।