स्कूटी सवार 2 महिलाओं के पास मिली 2.25 किलो चरस
उज्जैन। स्कूटी सवार दो महिलाओं के पास मादक पदार्थ होने की खबर मिलने पर बीती रात क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की और इंदौररोड त्रिवेणी विहार से दोनों को हिरासत में ले लिया। स्कूटी की डिक्की से 2.25 किलोग्राम चरस बरामद होना सामने आई है। दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिये नागझिरी थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी आईपीएस विनोद कुमार मीणा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि स्कूटी पर सवार दो महिलाओं के पास मादक पदार्थ है। दोनों त्रिवेणी विहार कालोनी तक आने वाली है। आईपीएस मीणा ने टीम को घेराबंदी के लिये भेजा। दोनों महिलाएं परी गार्डन के पास त्रिवेणी विहार में दिखाई दी, क्राइम टीम ने स्कूटी रोक तलाशी ली तो डिक्की से चरस बरामद हो गई। दोनों महिलाओं को नागझिरी थाने लाया गया। जहां एक नाम बेबी पति अंसार मनिहार 55 वर्ष निवासी काली महल आगरा उत्तरप्रदेश और दूसरी का नाम मुस्कान पति इमरान शाह 20 वर्ष मिल्कीपुरा उज्जैन सामने आया। उनके पास से मिली चरस 2 किलो 250 ग्राम होना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आगरा की महिला मादक पदार्थ लेकर आई थी और दोनों किसी को सप्लाय करने जा रही थी। दोनों महिलाओं को पकड़ने में क्राइम टीम के एसआई संजय यादव, प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज, कृपाशंकर सूर्यवंशी, रुपेश बिड़वान, आरक्षक गुलशन चौहान, नंदकिशोर वर्मा, बलराम गुर्जर, अनीस मंसूरी औश्र जितेन्द्र पाटीदार की भूमिका रही। नागझिरी पुलिस ने देर रात मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया है। गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।