महाकाल दर्शन करने आए परिवार के साथ वारदात

उज्जैन। महाकाल दर्शन करने आए परिवार के साथ बुधवार दोपहर मंदिर के समीप वारदात हो गई। तिलक लगाने वाली महिला ने लेडिस पर्स चोरी कर लिया। परिवार ने मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।
रायपुर के कोटा से राजेश तिवारी अपनी बहन रुचि दिवान और रिश्तेदारों के साथ महाकाल दर्शन करने बुधवार को आया था। दोपहर में वह मंदिर जाने के लिये पहुंचे। महाकाल थाने से कुछ दूरी पर ही दो महिला ने तिलक लगाने के लिये रोक लिया। परिवार आस्था के चलते रुक गया। परिवार में पांच सदस्य शामिल थे। एक महिला ने सबसे पहले राजेश को तिलक लगाया। उसके बाद रुचि दिवान को तिलक लगाकर परिवार के दो बच्चों और वृद्धा की ओर बढ़ गई। उसी दौरान दूसरी महिला ने भीड़ का फायदा उठाते हुए रूचि दिवान के पर्स में हाथ डाल दिया और उसमें रखा छोटा पर्स उड़ा दिया। परिवार तिलक लगाने के बाद आगे बढ़ गया और बढ़ा गणेश मंदिर पहुंचने के बाद सामान लेने के लिये पर्स देखा तो गायब था। जिसमें सात हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड और परिवार के आधार कार्ड रखे हुए थे। राजेश तिवारी महाकाल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की।
पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। पूर्व में कई श्रद्धाुलओं के साथ ऐसी वारदाते हो चुकी है। मंदिर के आसपास महिला-बच्चे तिलक लगाने के लिये घूमते रहते और मौका मिलते ही सामान उड़ा देते है। पुलिस कई बार ऐसे बच्चों और महिलाओं का पकड़ चुकी है, लेकिन श्रद्धालुओं के साथ वारदातें कम नहीं हो रही है।