निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने जोनल अधिकारियों की ली बैठक
इंदौर । नगर पालिका निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह बुधवार को पदभार ग्रहण किया था.. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों के साथ लाड़ली बहना योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की..बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह के होमवर्क ने सभी अधीनस्थों को हैरान कर दिया..दरअसल हर्षिका सिंह ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों के सामने लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े वार्ड वार प्रस्तुत कर दिए.. इसके साथ ही उन सभी जोनल अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए ..जिनके क्षेत्रों में लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कम संख्या में हुए है..आयुक्त हर्षिका सिंह ने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि इंदौर जैसे बड़े शहर में इस योजना से जुड़े जितने रजिस्ट्रेशन किए जाने थे.. वह अब तक नहीं हो पाए है.. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता के साथ लाभार्थियों को जोड़ा जाए .इसी के साथ उन्होंने महिला एवं बाल विकास योजना के अधिकारियों को घर घर जाकर लाभार्थियों को चिन्हांकित करने के निर्देश भी दिए ।