बेलेश्वर महादेव एवं झूलेलाल मंदिर संघर्ष समिति का हुआ गठन, मंदिर वहीं बनाने का लिया संकल्प
नगर प्रतिनिधि इंदौर
श्री बेलेश्वर महादेव एवं झूलेलाल मंदिर संघर्ष समिति का गठन हुआ है। समिति ने नारे लगाते हुए फिर से उसी स्थान पर मंदिर पुन: बनाने का संकल्प लिया है। बता दें कि रामनवमी पर यहां मंदिर में हवन-पूजन के दौरान बावड़ी की छत ढह गई थी और 45 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए थे। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था।
इसके बाद प्रशासन व सरकार ने इस मंदिर में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। साथ ही मंदिर को भी ढहा दिया। साथ ही वर्षों पुरानी बावड़ी को भी मलबे से पाट दिया था। इससे वहां के नागरिकों में काफी गुस्सा था। उनका कहना था कि प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी चूक छुपाने के लिए यह कदम उठाया है।
आज हुई बैठक में मंदिर संघर्ष समिति ने हनुमान जन्मोत्सव पर आज हनुमान चालीसा का पाठ कर हादसे में दिवंगतों के लिए शांति पाठ करने का निर्णय लिया। हिन्दू संगठन एवं संघर्ष समिति आमजनों से कल सुबह 12 बजे तक व्यापार बंद करके कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन देने का आह्वान करेग।