एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन का विकास
उज्जैन। रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश गुरुवार को उज्जैन पहुंची थी, उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन का विकास 600 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। देश के 75 रेलवे स्टेशनों के विकास में उज्जैन भी शामिल है।
भाजपा के स्थापना दिवस पर इंदौर आई रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश उज्जैन भी पहुंची थी, उन्होने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किये और सांसद अनिल फिरोजिया के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होने कहा कि श्री महाकाल महालोक बनने के बाद यहां यात्रियों की सं या में काफी तेजी आई है। देश के 75 धार्मिक स्थलों के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है। जिसमें उज्जैन भी शामिल है। यहां 600 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होने रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर खरीददारी कर रही महिला यात्रियों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने। स्टॉल संचालको से चर्चा की। राज्यमंत्री जरदोश ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उज्जैन स्टेशन पर 8 प्लेटफार्म है। जहां यात्रियों को दोनों ओर से एक्सीस की सुविधा मिलेगी। स्टेशन के आसपास की होटल 24 घंटे खुली रहेगी। सिटी सेंटर की तरह स्टेशन को निर्मित किया जाएगा। जिसमें खाने-पीने के साथ आवश्यक सुविधा और शॉपिंग की दुकाने खोली जाएगी। वन स्टेशन वन प्रोटेक्ट के तहत काउंटर खोले जाएगें, जिन्हे 15-15 दिनों के लिये अलग-अलग लोगों को किराए पर दिये जाएगें। जो अपना प्रोटेक्ट सेल कर सकेगें। महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर तक सुविधा मिल सके इसके प्रयास भी किये जाएंगे।