प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुचे इंदौर, प्रशानिक अधिकारियो की ली बैठक
इंदौर। आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान रेसीडेंसी कोठी में जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली ..बैठक में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी ,कलेक्टर इलैया राजा टी और निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.. इस दौरान जल जीवन मिशन योजना से जुड़े अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री के सामने अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.. प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के बाद बताया कि ग्रामीण इलाकों में पानी की टंकी में सेंसर सिस्टम लगाया गया है.. जिससे टंकी भरते ही उसकी जानकारी सरपंच और सचिव को मिल जाती है.. जिससे पानी का अपव्यय भी नहीं होता है और बिजली भी बचती है ..इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही इंदौर शहर हर घर में जल उपलब्ध करवाने वाला शहर होगा ।