प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल से थोड़ी दूरी पर खेतों में लगी आग, देख घबराया प्रशासन

नगर निगम के अधिकारी सहित पुलिस पहुंची मौके पर… फायर ब्रिगेड की दमकलों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू….

उज्जैन। बड़नगर रोड मोहनपुरा के पास कुछ किसानों ने खेत की नरवाही जला दी। कुछ देर में आग की लपटें पूरे खेत में फैल गई और आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। चारों तरफ धुआ धुआ हो गया । वही थोड़ी दूरी पर ही प्रदीप मिश्रा जी की कथा चल रही थी वहां ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने जब आसमान में धुआं उठता देखा तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा तो आग ने बड़ा रूप ले लिया था तत्काल पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग पर काबू पाया।

किसानों ने नरवाई जलाने के लिए लगाई थी अपने खेत में आग….

बड़नगर रोड मोहनपुरा पर शुक्रवार दोपहर किसानों ने अपने खेत में नरवाही में आग लगा दी। आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और खेतों में बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। तथा आसमान में धुआं उठने लगा। वही कुछ दूरी पर प्रदीप मिश्रा जी की कथा चल रही थी नगर निगम के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने आसमान में धुआं उठता देखा तो तुरंत वह जिस दिशा में दुआ उठ रहा था वहां पहुंचे और देखा तो खेतों में आग फैलती चली जा रही थी और बड़ी-बड़ी आग की लपटे उठ रही थी। चारों तरफ धुआं फैला हुआ था यह देख तत्काल पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाने के जतन शुरू किए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। खेतों में जाकर दमकलों ने पानी की बौछार कर आग की लपटों को बुझाया । जिन खेतों में नरवाई जलाने के लिए किसानों ने आग लगाई थी वहां धुआं इतना फैल गया था कि सड़क पर चलने वाले वाहनों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था चारों तरफ धुआं हो गया था। फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद खेतों की आग बुझाई। थोड़ी दूरी पर ही प्रदीप मिश्रा जी की कथा चल रही है जहां लाखों में पब्लिक मौजूद है ऐसी स्थिति में बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।