नाना-नाती की जान लेने के बाद खंती में उतरी कार
उज्जैन। शहर में कुछ दिनों से कारों की रफ्तार का कहर सामने आ रहा है। शुक्रवार को रामवासा के पास कार ने मोपेड सवार नाना-नाती को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। कार खंती में उतर गई थी। चालक भाग निकला था।
इंदौररोड पर ग्राम करोहन में रहने वाले तेजाराम पिता हीरा मालवीय 65 वर्ष दोपहर में अपने 13 वर्षीय नाती मनीष पिता रामचंद्र मालवीय को मोपेड क्रमांक एमपी 13 ईएक्स 7447 से इंदौर छोड़ने के लिये निकले थे। रामवासा-पंथपिपलई के बीच नायरा पेट्रोल पम्प के सामने तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 4054 ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। नाना-नाती मोपेड के परखचे उड़ गये। नाना-नाती के गिरते ही कार कुचलते हुए सड़क से नीचे खंती में उतर गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लगी तो चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला। खबर मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और नाना-नाती को जिला अस्पताल लाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल एसआई वेदप्रकाश साहू पहुंचे। वहीं एएसआई सुनील गौड़ को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां मृतक तेजराम के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों को पोस्टमार्टम कराया है। एसआई साहू के अनुसार कार नम्बर के आधार पर चालक की तलाश शुरू की गई है। जल्द उसे हिरासत में लिया जाएगा।