युवती का अश्लील फोटो बनाकर किया इंस्टाग्राम पर वायरल, सिटी थाने में मामला दर्ज

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर मे अज्ञात लोगों ने नगर के सुठालिया रोड स्थित टाल मोहल्ला निवासी एक 20 वर्षीय लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की का फोटो एडिट कर वायरल किया, इंस्टाग्राम पर मेसेज करता है कि मैने जो फोटो एडिट किया है उससे शादी कर लो, फरियादिया की शिकायत पर सिटी थाने मे धारा 354C, 354D आईपीसी, 66A मे मामला दर्जकर विवेचना मे लिया है।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika