ख़िलचीपुर नाके पर नगर पालिका ने पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण

राजगढ़। शहर में खिलचीपुर नाके पर स्थित सुलभ शौचालय के पीछे पैर पसारे अतिक्रमण पर आज राजगढ़ एसडीएम जूही गर्ग के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका टीम द्वारा अतिक्रमण में मौजूद ढाबे को वहां से हटाया गया है, लेकिन वहा मौजूद अन्य दुकाने फिलहाल नही हटाई गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों उक्त ढाबे के संचालक द्वारा किसी व्यक्ति के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की गई थी, जिसके पश्चात मामले ने तूल पकड़ा। दुकान संचालक का अतिक्रमण हटाने को लेकर न कोई नोटिस और न कोई सूचना दी गई आज दोपहर को अचानक एसडीएम और नगरीय प्रशासन के द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान राजगढ़ कोतवाली थाने की पुलिस टीम भी उपस्थित रही ताकि उक्त कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो और ना ही शांति व कानून व्यवस्था बिगड़े। उक्त अतिक्रमण मुहिम को लेकर लोगो मे दिनभर चर्चा का विषय बना रहा की अतिक्रमण में अन्य दुकानों के साथ मौजूद केवल एक ढाबे पर की गई कार्यवाई कहां तक उचित है क्योंकि यदि बात की जाए तो वहां पर जितनी भी दुकानें संचालित हो रही अधिकांश दुकानें अवेध रूप से संचालित है लेकिन सोचने वाली बात यह है की जो दुकान आसपास अन्य अवेध दुकानों से घिरी थी सिर्फ उसी एक दुकान पर कार्यवाही करना और बाकी आसपास की दुकानो को अतिक्रमण से मुक्त रखना कहां तक न्यायोचित है उक्त अतिक्रमण मुहिम को लेकर प्रशासनिक कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे है।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika