आशा कार्यकर्ता की हड़ताल का 24वां दिन, विधायक पारस जैन के घर का किया घेराव

उज्जैन। चैन की नींद सो रहे नेताओं की नींद उड़ाने के लिए शनिवार को आशा कार्यकर्ता बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी। उन्होंने विधायक पारस जैन के घर का घेराव करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

बैंड बाजे और ढोल नगाड़े से जताया आक्रोश

दरअसल, अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर की हजारों आशा कार्यकर्ता 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन, आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है और नेता चैन की नींद निकाल रहे हैं। इस वजह से आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को उज्जैन में सैकड़ों आशा कार्यकर्ता नेताओं की नींद उड़ाने के लिए बैंड बाजे और ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरी।

Author: Dainik Awantika