उज्जैन। शहर में श्वानों का इन दिनों आतंक बढ़ गया है शहर में घूम रहे हैं आवारा श्वान लगातार अब इंसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जहां मक्सी रोड स्थित प्रेम नगर में पीयूष नाम का 4 वर्षीय मासूम बालक अपने घर के सामने शाम ६ बजे के आस पास खेल रहा था तभी मासूम को श्वानों ने चारों तरफ से घेर कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
बाल बाल बची मासूम की जान….
गरिमत रही कि समय रहते क्षेत्र के लोगों की नजर पड़ी और मासूम को श्वानों से बचाया जिससे मासूम की जान बाल बाल बची वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था । घायल मासूम को चेहरे पर गहरे घाव बने हैं श्वानों के हमले से मासूम की आंख पर भी गहरी चोट आई फिलहाल मासूम का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।