नगर निगम झोन-2 के पास जलता हुआ मिला युवक
उज्जैन। आरक्षक द्वारा ली गई रिश्वत के मामले में 2 दिनों से लोकायुक्त को एक व्यक्ति की तलाश थी, शनिवार रात 10 बजे उक्त व्यक्ति जलता हुआ नगर निगम झोन-2 के पास मिला। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस वालों ने जला दिया, चिल्ला रहा है। मामले की गंभीरता और 2 थानों के बीच मामला उलझता देख एसपी रात 11.30 घटनास्थल पहुंचे थे। एएसपी अभिषेक आनंद भी 12 बजे मौके पर आ गये और घटनास्थल कोतवाली का होना तय कर जांच के निर्देश दिये।
गुरुवार को लोकायुक्त ने चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को 25 हजार की रिश्वत मामले में ट्रेप किया था। उसके हाथ से रिश्वत का रंग सामने आया था, लेकिन राशि बरामद नहीं हुई थी। पता चला था कि आरक्षक रिश्वत की राशि आसिफ पेंटर को दे आया था। आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद लोकायुक्त को आसिफ की तलाश थी। लेकिन शनिवार रात मामले में नया मोड़ आ गया। आसिफ गाड़ी अड्डा चौराहा नगर निगम झोन-2 के पास शौचालय में लघुशंका के लिये पहुंचा था, जहां से जलता हुआ दौड़ा और डिवाइडर कूदकर सामने वाली सड़क पर जा गिरा। घटनाक्रम देख कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आसिफ चिल्ला रहा था कि मुझे पता नहीं चला पुलिस वालों ने आग लगा दी। मुझे बुलाया था। एक ने सफारी सूट पहन रखा था। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने और 90 प्रतिशत झुलस जाने पर इंदौर रैफर कर दिया गया।