खेत में झाड़ियों के पीछे छुपा रखी थी चोरी की पिकअप
उज्जैन। नागदा से चोरी हुई लोडिंग बोलेरो पिकअप 12 दिन बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर बरामद की है। चोरी के बाद पिकअप एक खेत में झाड़ियों के पीछे छुपाकर रखी गई थी।
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि 26 मार्च को नागदा स्थित प्रकाशनगर से लोडिंग बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 जीए 2453 रात 11 बजे के लगभग अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे। पिकअप चालक जवाहरलाल राठौर ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई और बताया कि पिकअप गोपाल कल्याणे निवासी अंजनीनगर की है। जिसे काम होने के बाद वह अपने घर के बाहर खड़ी करता था। पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। पिकअप कोटा फाटक नागदा की ओर जाती दिखाई दी। फुटेज के आधार पर चोरी करने वालों की तलाश शुरू की गई। 12 दिन बाद मुखबीर से सूचना मिली कि बोलेरो पिकअप चोरी करने वाले तीन बदमाश जितेन्द्र पिता रामलाल देवड़ा, पंकज पिता प्रभुलाल सूर्यवंशी और दिलीप पिता पन्नालाल ग्राम ढिकनिया सीतामऊ मंदसौर के रहने वाले है। तीनों हरिपुर फंटा के पास बने प्रतिक्षालय में शराब पी रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम हरिपुर फंटा पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये थाने लाई। तीनों ने बोलेरो चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने लोडिंग पिकअप की जानकारी मांगी तो जितेन्द्र ने अपने खेत में झाडियों के पीछे छुपाकर रखना बताया। पुलिस तीनों को ग्राम ढिकनिया लेकर पहुंची और पिकअप बरामद कर नागदा लाई।