थाना देहात पुलिस की कारवाई, तीन स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार

राजगढ़। एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात ब्यावरा रामकुमार रघुवंशी के नेत्तृव मे देहात थाना के 3 स्थाई वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये। जेएमएफसी ब्यावरा के प्रकरण क्रं. 271/17 धारा 147, 149, 323 के स्थाई वारंटी इमरतीबाई कुशवाह, रामजीलाल कुशवाह एवं पूजाबाई कुशवाह सर्व निवासी इन्द्रानगर कालोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika