महाकाल क्षेत्र में बाहर से आई माला कंठी बेचने वाली महिलाएं कर रही व्यापारियों से विवाद

उज्जैन। गौरतलब है कि इन दिनों महिलाओ के विवाद लगातार सामने आरहे हे अभी हाल ही में पुलिस ने महिला चोर गिरोह को हिरासत में लिया था वही प्रदीप मिश्रा की कथा में भी महिला और महिला पुलिस के बिच जमकर मारपीट हुई थी अब इधर राम घाट पर भी इन दिनों महिलाओ की दादा गिरी देखने को मिल रही हे।जिहा यहाँ बता दे की जब से महाकाल लोक का विस्तार हुआ है जबसे शहर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है वहीं लोगों का व्यवसाय भी बड़ा है।महाकाल मंदिर हरसिद्धि चौराहा से लेकर पाटीदार समाज राम मंदिर तक कई छोटी-बड़ी दुकानें व्यापारियों द्वारा लगाई गई हैं जो अपना छोटा व्यापार ठेलो के माध्यम से कर रहे हैं।

माला कंठी बेचने वाली महिलाओ की दादा गिरी…. 

लेकिन इन दिनों शहर से बाहर से आई माला कंठी बेचने वाली सैकड़ों महिलाएं यहां व्यापार करने वाले लोगों से आए दिन विवाद कर रही हैं।यहां महिलाएं इस मार्ग पर कहीं भी दुकानें लगा कर बैठ जाती हैं एवं इस मार्ग पर जो छोटे व्यापारी अपना व्यवसाय कर रहे हैं उनसे विवाद करती हैं आए दिन इस तरह की घटनाएं यहां आम होती जा रही हैं।रविवार को भी यहां महिलाओं ने छोटे व्यापारी से विवाद करा एवं थाने पर उनके नाम की रिपोर्ट लिखवा देने की धमकी दी इस कारन छोटे व्यापारी इनसे बात करने में या बोलने में भी डर रहे हैं शहर में इन दिनों ऐसी सैकड़ों महिलाएं माला कंठी बेचने के नाम पर इस क्षेत्र में घूम रही हैं जो कई तरह की असामाजिक घटना को भी अंजाम दे रही हैं इस क्षेत्र से आए दिन चोरी की घटनाएं भी हो रही है जिनमें कहीं ना कहीं इन महिलाओं की भूमिका नजर आ रही है स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस तरह के असामाजिक लोगों को शहर से बाहर करना चाहिए ।