जमीन खरीदी मामले में 32 लाख की धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी
जिस महिला से जमीन खरीदी उसने कब्जा नहीं दिया, दलालों के अलावा कप्तान भी धोखेबाज निकला
उज्जैन। जमीन खरीदी के मामले में 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने के बाद एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आधी रात मौत को गले लगा लिया। सुरेश पिता रमेश माली उम्र 42 वर्ष निवासी जयसिंह पुरा ने रात 9 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी मृत्यु रात 12 बजे एक निजी अस्पताल में हो गई।
मृतक सुरेश माली के भतीजे ने बताया कि सुरेश माली ने रातोडिया के पास बिन्नागिया गांव में 5 बीघा जमीन खरीदी थी। सुरेश माली ने जिस महिला सायराबाई से जमीन खरीदी थी, उस महिला ने पैसा मिलने के बावजूद कब्जा देने से इनकार कर दिया। सुरेश माली मुश्किल में पड़ गए। जमीन खरीदने के 27 लाख रुपए भी उसके हाथ से गए और जमीन का कब्जा भी नहीं मिला। इस बीच जिन लोगों ने इस जमीन खरीदी में दलाली करवाई थी, वह दलाल जगदीश चौधरी और मोहन चौधरी भी उक्त महिला के साथ हो गए। इस बीच सुरेश माली ने थाने में महिला तथा दोनों दलालों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करवाया था। इस समस्या का हल निकालने के चक्कर में फंसे सुरेश माली को मुकेश कप्तान नामक एक और धोखेबाज मिला। बताया जाता है कि मुकेश कप्तान ने सुरेश माली को कहा था कि वह जमीन दिलवा देगा ,लेकिन 5 लाख रुपए की लिखा पढ़ी उसके नाम करनी होगी। सुरेश ने जमीन पाने के लिए 5 लाख रुपए की लिखा पढ़ी कर दी, परंतु उसने भी जमीन नहीं दिलवाई और 5 लाख रुपए मांगने आ गया। इन सब के खिलाफ भी पुलिस में सुरेश माली ने शिकायत की थी। फिलहाल थाना महाकाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।