इंदौर में गोली चल गई धाएं…. रैपर बादशाह के गानों पर झूमे युवा, शाहरुख खान के नाम से चुराया बादशाह

इंदौर। इंडियन रैपर बादशाह शनिवार दोपहर इंदौर पहुंचे। शाम को एबी रोड स्थित एक होटल में आयोजित म्यूजिक कनसर्ट में बादशाह ने अपने गानों से समा बांध दिया। गोली चल गई धाएं पर युवा झूम उठे।

रैपर बादशाह के साथ बाली, निकिता गांधी और डीजे योगी ने भी शानदार प्रस्तुति दी। हालांकि बारिश के चलते कार्यक्रम काफी देर से शुरू हुआ।
आयोजन युवाओं के लिए अपनी तरह का पहला म्यूजिक इवेंट रहा। जिसमें बॉलीवुड मेलोडी को पंच के साथ जोड़ा।
बॉलीवुड गानों में लगातार बढ़ रहे रैप और भविष्य में फैंस के इससे उकता जाने की संभावना के बारे में बादशाह ने कहा कि, ऐसा नहीं है। पिछले 15 सालों में जब से मैं रैपर बना हूं, सॉन्ग्स में लगातार चेंजेस हो रहे हैं। पहले इंग्लिश की चार-छह लाइन रैप की तरह इस्तेमाल होती थी। फिर उसकी जगह हिंदी की लाइन्स ने ले ली। अब पूरे गाने रैप में बनने लगे हैं। तो ये चेंज आगे भी होते रहेंगे और ऑडियंस को वैराइटी मिलती रहेगी।
एक सवाल के जवाब में बादशाह ने कहा कि मुझे लगता है कि रैप और बढ़ेगा। ये आर्टिस्ट के ऊपर है कि वो रैप को कहा लेकर जाना चाहते हैं। हर रैपर की एक अलग कहानी है। वो रैप के जरिए अपनी कहानी कहता है, जो कि कभी पुरानी नहीं हो सकती। आदित्य नाम होने के बावजूद बादशाह नाम क्यों रखा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं शाहरूख खान का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं स्टैज के लिए अपने लिए नाम ढूंढ रहा था। शाहरूख खान को भी बादशाह कहा जाता है, तब मुझे लगा कि ये नाम मुझे काफी सूट करेगा तो फिर मैंने ये नाम चुरा लिया। वहीं रैप तैयार करने के बारे में उन्होंने कहा कि रैप में पंच लाईन और एक्सप्रेशन पर बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। कभी 15-20 मिनट में बन जाता है, कभी 6-6 महीने तक लग जाते है। डीजे वाले बाबू गाना 20 मिनट में बन गया था।