जेल प्रहरी को दो बार कार चढ़ाकर मारने की कोशिश, पेड़ की आड़ में बचाई जान

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में नशाखोरी कर रहे बदमाशों ने एक जेल प्रहरी पर एक्सयूवी कार चढ़ाकर उन्हें दो बार जान से मारने की कोशिश की है। पहली बार में कार जेल प्रहरी के बाएं पैर पर चढ़ाई तो पैर में कई फ्रैक्चर हो गए। बदमाशों ने दूसरी बार कार से कुचलने की कोशिश की तो वे मंडी की टूटी दीवार और पेड़ के बीच जा छिपे, इस कारण बच गए। उनका कहना है बदमाश मंडी में नशाखोरी कर उत्पात मचा रहे थे। उन्हें समझाइश देकर जाने का बोला तो जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना 7 अप्रैल को शाम 4.40 बजे अनाज मंडी स्थित सेंट्रल वेयर हाउस के पास की है। धार में पदस्थ जिला जेल प्रहरी हरीश शर्मा (43) निवासी कृष्ण वाटिका की रिपोर्ट पर अमन शुक्ला, आकाश कश्यप, गणेश जायसवाल, पवन कश्यप और विकास कश्यप के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने, मारपीट और धमकाने की धारा में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वे बेटे के ट्रक के पास मंडी में खड़े थे। तभी नशे में मस्ती कर रहे बदमाश अमन शुक्ला और शिवा ने ट्रक का कांच फोड़ दिया। जेल प्रहरी जब अमन को समझाने गए तो देखा उसके बाकी साथी मंडी में एक्सयूवी कार लगाकर शराबखोरी कर रहे हैं।

Author: Dainik Awantika