कांग्रेस ने शरद पवार को बताया, डरपोक और लालची

राकांपा प्रमुख के बचाव में आई भाजपा, अडाणी पर शरद पवार के बयान से महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी में छिड़ गई महारार

मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में बड़ी दरार नजर आ रही है। कांग्रेस को राकांपा प्रमुख शरद पवार का वह बयान जरा भी हजम नहीं हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग उचित नहीं है।
पवार के बयान के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर शरद पवार को डरपोक और लालची करार दे दिया। अलका ने गौतम अडाणी के साथ पवार का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डरे हुए – लालची लोग ही आज अपने निजी हितों के चलते तानाशाह सत्ता के गुण गा रहे हैं – देश के लोगों की लड़ाई एक अकेला राहुल गांधी लड़ रहा है – पूंजीपति चोरों से भी और चोरों को बचाने वाले चौकीदार से भी।‘

भाजपा ने पूछा- क्या यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है?

अलका लांबा का ट्वीट भाजपा ने हाथों हाथ लिया। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूछा कि क्या यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है? इस पर अलका लांबा ने सफाई दी कि यह उनका निजी विचार है।
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, राजनीति आएगी और जाएगी, लेकिन कांग्रेस नेता द्वारा 35 साल के अपने लंबे समय से सहयोगी और भारत के सबसे वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं में से एक और महाराष्ट्र के 4 बार के सीएम के खिलाफ यह ट्वीट भयावह है। राहुल गांधी भारत की राजनीतिक संस्कृति को विकृत कर रहे हैं।