भोपाल से शुरू होगा मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मंदिर आंदोलन

दो जाने-माने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई हिंदू राष्ट्र की मांग

भोपाल। राजधानी से दो जाने-माने कथावाचकों ने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की मांग एक स्वर में उठाई है।
टीटी नगर दशहरा मैदान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन श्री बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री कथा में पहुंचे। देवकीनंदन ठाकुर महाराज और पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री का मिलन हुआ। दोनों आध्यत्मिक गुरू ने देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर हुंकार भरी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने दोनों गुरुओं को गदा भेंट की। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की। साथ ही अयोध्या में श्री राम मंदिर के बाद भगवान अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की मांग उठाई गई।
व्यास पीठ से दोनों संतों ने मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही एक आंदोलन की शुरुआत भोपाल से ही करेंगे। फिर से हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग दोहराई गई।