पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में चले लात घुसे, कथा की व्यवस्था जिनके जिम्मे, वह आपस में भिड़े
उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर बाउंसर महिलाकर्मी और महिला पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गई जिसके बाद देखते ही देखते यह विवाद लात-घूंसों की बौछार में बदल गया । अब प्रश्न यह उठता है कि जिन पर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी थी उन्ही के बीच लात-घूंसे चल रहे है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । वहीं आए दिन हो रहे इस तरह के विवाद के दौरान आयोजन समिति के सदस्य नदारद है ।
बाउंसर महिलाकर्मी और महिला पुलिसकर्मी का घमासान…..
जिनके कंधों पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में आए लाखों भक्तो को अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी है, वही पांडाल में एक दूसरे से विवाद करते नजर आ रहे है । और यह विवाद सिर्फ मुंह जुबानी नहीं बल्कि लात घुसो से चल रहा है । जिसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे है ।
दरअसल शनिवार को कथा पांडाल मुरलीपुरा क्षेत्र से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ ।जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा की महिला बाउंसर और पुलिस विभाग की एक महिला कॉन्स्टेबल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया ।विवाद किस बात को लेकर हुआ । विवाद क्यों हुआ यह तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन पांडाल से शुरू हुई यह लड़ाई देखते ही देखते सड़क पर आ गई । जिसमें दोनों ही महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए । जानकारी लगते ही बाउंसर और कुछ पुलिसकर्मी यहां पहुंचे और विवाद कर रही दोनों महिलाओं को यहां से हटाते हुए इस लड़ाई को रोका । यह लड़ाई काफी देर तक चलती रही लेकिन इस दौरान जिनके जिम में पूरी कथा की व्यवस्था है वह आयोजन समिति के सदस्य नदारद दिखाई दिए ।
यहां याद रहे की शिव महापुराण की कथा स्थल पर वैसे तो बाउंसर और पुलिस की जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को पंडित प्रदीप मिश्रा के सुलभ दर्शन कराने के साथ ही ऐसी व्यवस्थाएं करने से है जिससे कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस कथा का श्रवण कर सके लेकिन जब बाउंसर और पुलिस ही आपस में झगड़ेंगे तो यह अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है कि इस कथा मे श्रद्धालुओं को कितनी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा होगा । वह इस पूरी घटना पर शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर लगाने वाले आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौन है ।