सेवा प्रकल्पों की सीमाए लांघने को हम है तैयार, प्रांतपाल लॉ पुरुषोत्तम जयपुरिया

रुद्राक्ष : लायंस क्लब प्रांत 3234 एच 2 का अधिवेशन

उज्जैन। आपदा प्रभावित किसानों को सहायता, नेत्र विज्ञान, अस्पतालों में भोजन की व्यवस्था, कैंसर जांच, आर्थोपेडिक बैंक, डायलिसिस सेंटर, जनोपयोगी सेवाएं एक नए शिखर पर पहुंच चुकी हैं और प्रांत सेवा प्रकल्प अब नई सीमाएं लांघकर एक नई क्रांति लाने और नया इतिहास रचने को तैयार है. यह दहाड़ लगाते हुए प्रांतपाल लॉ. पुरुषोत्तम जयपुरिया ने लॉयन्स के सभी सदस्यों को नए जोश के साथ सेवा कार्य में जुट जाने की ललकार लगाई.

शनिवार (08 ) होटल अंजुश्री में लॉयन्स क्लब प्रांत थ्री. टू. थ्री. फोर. एच. टू. के रुद्राक्ष इस दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व प्रांतीय गवर्नर और गॅट एरिया लीडर लॉ डॉ. नवल मालू द्वारा किया गया. अध्यक्ष के रूप में प्रांतपाल लॉ पुरुषोत्तम जयपुरिया बोल रहे थे. इस समय एलसीआईएफ के कोषाध्यक्षा लॉ .अरूणा ओसवाल, एरिया लीडर लॉ महावीर पाटणी, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लॉ. दिलीप मोदी, उप प्रांतपाल लॉ. सुनील देसरडा, लॉ.गिरीश सिसोदिया, प्रांत प्रशासकीय प्रमुख अग्रविभूषण लॉ. सुभाष चंद्र देविदान, प्रांत सचिव लॉ. अरुण मित्तल, कोषाध्यक्ष लॉ. राजेश कामड, गॅट समन्वयक लॉ. अतुल लढ्ढा, लॉ. राजेश राऊत, लॉ. संजय व्होरा, अधिवेशन समन्वयक लॉ.सुशील भारूका, सचिव लॉ. नितीन चेचाणी, कोषाध्यक्ष लॉ. संजीव गुप्ता, लॉ. विशाल लदनीया, लॉ. राहुल औसेकर, लॉ. जयदीप घुगे, लॉ. सोनाली जयपुरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में लॉ. अरूणा ओसवाल, लॉ. महावीर पाटणी, लॉ. दिलीप मोदी, उप प्रांतपाल लॉ. सुनील देसरडा, लॉ. गिरीश सिसोदिया ने भी मार्गदर्शन किया.
लॉ.विनोद पवार ने लॉयन्स क्लब इंटरनॅशनल का महत्त्व एवमं शपथ दिलाई.
लॉ. सुशील भारूका ने स्वागत मनोगत रखा,लॉ .सुशील पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और विशेषता के बारे में बताया. सुञसंचलन लॉ.मिनाक्षी दाड, लॉ. जयश्री लढ्ढा ने किया तथा प्रांत सचिव लॉ. अरूण मित्तल.ने आभार माना.
दो दिवसीय सम्मेलन में व्यावसायिक चर्चा सत्र, गोष्ठी, सेवा कार्य की समीक्षा, भित्ति चित्र प्रस्तुति, रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी कई गतिविधियां होंगी. सम्मेलन में प्रांत के 14 जिलों के 550 अधिकारियों और लायंस के सदस्यों ने भाग लिया है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा गतिविधियों सहित सर्वाधिक परोपकारी सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रांतपाल लॉ . पुरुषोत्तम जयपुरिया के नेतृत्व में थ्री. टू. थ्री. फोर. एच. टू. सभी 75 प्रांतों में सबसे ज्यादा अग्रसर होने की बात पूर्व प्रांतपाल तथा गॅट एरिया लीडर लॉ. डॉ. नवल मालू ने स्पष्ट की. सेवा परियोजना को छोटा या बड़ा न समझकर जरूरी है कि हमारे काम से जरूरतमंद लोगों को आधार मिले तथा उनकी जिंदगी खुशहाल हो यह ज्यादा जरुरी है. यह कहते हुए उन्होंने कहा की लॉयन्स में धन का विनियोग सत्कार्य के लिए होता है जो हमेशा याद रखा जाता है.