मृतकों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता राशि

तनोड़िया। अंत्येष्टि सहायता राशि वितरण की गई ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच प्रतिनिधि कुंवर माधव राज बना पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर उप सरपंच प्रतिनिधि मुकेश परमार ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह पंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बैरागी, पत्रकार राजेश राव। पूर्व में मृतक जयप्रकाश पालीवाल, अंजना कुंवर, सफी खा हैला, पोप सिंह नाना रावला, पीरुलाल परमार ,रामचंद्र जाधव ,विमला कुमार,भोले सिंह, आठों मृतक के परिवारों को 5000 की राशि वितरण की गई।

Author: Dainik Awantika