इंदौर में 4 साल का बच्चा सोया,फिर नहीं उठा, डॉक्टरों ने मृत बताया

 

इंदौर। चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। वह देवास से नाना के घर आया था और शनिवार रात मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते खाट पर सो गया था। रविवार की सुबह 5 बजे नाना ने उसे चादर ओढ़ाई। फिर 3 घंटे बाद सुबह 8 बजे उसे उठाने के लिए आवाज दी तो वह उठा ही नहीं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मामला शिप्रा थाने का है। यहां कंदावली इलाके में रहने वाले चार साल के श्रेयांश पुत्र सुमित चौधरी को उसके नाना दिनेश चौधरी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रेयांश की मौत कैसे हुई यह किसी को नहीं पता।

मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते सो गया था श्रेयांश

श्रेयांश के पिता पेशे से किसान हैं। नाना दिनेश के मुताबिक उनकी बेटी नीतू की शादी देवास के बरौठा ग्राम में हुई है। बेटी इंदौर से यूपीएससी की तैयारी कर रही है। ज्यादातर समय वह उनके पास गांव में ही रहती है और पढ़ाई के लिए इंदौर आना-जाना करती है। श्रेयांश शनिवार रात में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। करीब 11 बजे वह सो गया था।

पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा

बच्चे के नाना दिनेश का दूध का कारोबार है। इसलिए वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं। रविवार सुबह भी जब वे 5 बजे उठे तो श्रेयांश सो रहा था, तब नाना दिनेश उसे चादर ओढ़ाकर चले गए। तीन घंटे बाद सुबह करीब 8 बजे जब वे वापस घर आए तब तक श्रेयांश उठा ही नहीं था। उन्होंने आवाज लगाई तो भी उसने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने उसे हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। वे घबरा गए। एमवाय के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम करा लिया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही है।

इंदौर में 11 साल की बच्ची की मौत भी बनी रहस्य

इंदौर में 11 साल की बच्ची की मौत रहस्य बनी हुई है। पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। अब पूरी जांच सागर लैब से मिलने वाली बैलिस्टिक रिपोर्ट पर टिक गई है।