मुझसे शादी करेगी या नहीं- सिरफिरे आशिक ने एमबीए छात्रा से पूछा और दनादन चाकू मारे

सीसीटीवी फुटेज में बात करते हुए नजर आई
दैनिक अवन्तिका इंदौर
सिरफिरे आशिक ने एमबीए छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। छात्रा ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। गुस्से में आरोपित ने छात्रा पर चाकू से तीन बार वार किए और स्वयं भी रेलवे ट्रैक पर मरने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल डीसीप जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना रविवार दोपहर बैराठी कोलानी की है। युवती ने पुलिस को बताया वह छोटी बहन के साथ स्कूटर से आई थी। गुरुद्वारा के समीप एक बदमाश आया और चाकू से हमला कर भाग गया। दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया। एसीपी दीशेष अग्रवाल और टीआइ नीरज मेढ़ा ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पता चला हमलावर छात्रा से बात कर रहा था। पुलिस ने दोबारा घटनाक्रम पूछा तो बताया हमला द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाले अमित भदौरिया ने किया है। एसीपी ने उसके फोन की अंतिम लोकेशन निकाली तो रेलवे ट्रैक पर मिली। टीम पहुंची तो वह पटरी पर बैठ रेल आने का इंतजार कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही उसको पकड़ा अमित ने हमला करना स्वीकार लिया। उसने कहा कि छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शादी करना चाहता था। छात्रा को इस बारे में बात करने ही बुलाया था।
जांच में शामिल अफसरों के मुताबिक आरोपित अमित छात्रा के मामा की कपड़े की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता है। करीब एक वर्ष से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है। करीब तीन महीने पूर्व छात्रा ने अमित से बातचीत बंद कर दी। अमित को पता चला छात्रा किसी और से बात करती है और उसका फोन ब्लाक कर दिया है। उसने आखिरी बार पूछने के लिए छात्रा को गुरुद्वारा के पास बुलाया। उसने पूछा कि मुझसे शादी करोगी या नहीं। जैसे ही छात्रा ने इन्कार किया पीठ पर चाकू से तीन वार कर दिए। उसने मां को मैसज कर माफी मांगी और कहा कि मैंने लड़की के चक्कर में आप लोगों से झगड़ा किया है। अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पर चला गया।

Author: Dainik Awantika