गर्मी की छुट्टी का जबरदस्त असर : लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ी प्रतीक्षा सूची

पुणे, दिल्ली, मुंबई़ के मार्गों पर टिकट मिलना मुश्किल, अब तक नए मार्गों पर नहीं हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा,

इंदौर। गर्मियों की छुट्टियों में इंदौर से जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अप्रैल से ही प्रतीक्षा सूची बढ़ चुकी है। यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिलने से परेशान होना पड़ रहा है। मजबूरी में बसों और अन्य साधनों से यात्रा करने को मजबूर हैं। हर बार इंदौर से कई मार्गों के लिए ग्रीष्मकालीन ट्रेनों की मांग की जाती है, इसके बाद भी इंदौर को एक-दो ट्रेन ही मिल पाती है। इस बार भी इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ही मिल पाई है। अन्य मार्गों पर स्पेशल ट्रेन की मांग होने के बाद भी अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
इंदौर से अन्य राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अप्रैल माह से ही स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची की सूची 100 से ऊपर पहुंच चुकी है। इसके बाद भी स्पेशल ट्रेनें शुरू नहीं की गई हैं, जबकि सांसद से लेकर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी नई दिल्ली, पुणे और मुंबई के लिए ट्रेन की मांग कर चुके हैं। इन्ही मार्गों पर स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 100 के करीब पहुंच चुकी है। इसके अलवा हावड़ा जाने वाली ट्रेन में भी स्पीपर, थर्ड ऐसी में प्रतीक्षा सूची बढ़ चुकी है।

मालवा एक्सप्रेस में 100 के पार प्रतीक्षा

इंदौर से दिल्ली के लिए सातों दिन चलने वाली मालवा एक्सप्रेस और इंदौर-न्यू दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची 100 के पार पहुंच चुकी है। इसमें इंटरसिटी एक्सप्रेस में अप्रैल माह में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 200 के पार पहुंच चुकी है। 10 अप्रैल को इंदौर से शाम को 5.20 बजे रवाना होने वाली इंटरसिटी के स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 420 के करीब है। थर्ड और सेकण्ड एसी में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसी दिन दोपहर में रवाना होने वाली मालवा एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची भी 100 से ऊपर है। इसी मार्ग पर साप्ताहिक ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची है।