म. प्र. में कोरोना की दस्तक, स्वास्थ विभाग अलर्ट, उज्जैन में की कोरोना मॉकड्रिल

कोरोना तैयारियों को परखने के लिए उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में स्वास्थ विभाग के अमले ने की मॉकड्रिल 

उज्जैन।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के हॉस्पिटलों में कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद 10 और 11 अप्रैल को स्वास्थ विभाग के अमले द्वारा मार्कड्रील की जाना है। जिसमें कोरोना पेशेंट बढ़ने पर कोरोना सेंटरों में किस प्रकार की तैयारियां की गई है इसको देखा जाना है। उज्जैन में भी माधव नगर में हॉस्पिटल मैं डॉक्टर एचपी सोनानिया और dr रौनक एलची के नेतृत्व में मार्कडील की गई। इसमें स्टाफ को बताए गया की कोरोना का मरीज आने पर उसे किस प्रकार ट्रीटमेंट किया जाना है।

कोरोना के नोडल अधिकारी Dr एचपी सोनानिया ने बताया कि डेडीकेटेड हॉस्पिटल के रूप में बनाया गया है। कोरोना बढ़ता है, तो मरीजों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर इलाज की सभी व्यवस्थाएं हैं। माधवनगर अस्पताल में 125 ऑक्सीजन बेड तैयार हैं।