मालवा मिल मंडी में हनुमान जी की महा आरती

इंदौर। में ऐसे कई धार्मिक स्थल है,जहां का इतिहास बेहद खास रहा है..शहर में हनुमान जी का एक ऐसा ही धाम है,जिसकी स्थापना करीब 150 साल पहले तपस्वियों ने की थी..आज इस मंदिर की व्यवस्था मालवा मिल अनाज मंडी की व्यापारी संभाल रहे है..इस विशेष धार्मिक स्थल में प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के अगले सोमवार पर विशेष आरती और महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है ।यह है इंदौर के मालवा मिला अनाज मंडी में विराजित पंचमुखी हनुमान का दिव्य धाम..हनुमान जी का यह धाम करीब 150 साल पुराना है..मान्यता है कि मंदिर परिसर में मौजूद विशाल बड़ का वृक्ष तपस्वियों का साधना स्थल था..इसी वृक्ष के नीचे की मिट्टी से तपस्वियों ने पंच मुखी हनुमान जी प्रतिमा की स्थापना की थी..जिसके बाद से यह स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है..मालवा मिल अनाज मंडी परिसर में मौजूद इस धाम की व्यवस्थाएं अब स्थानीय व्यापारी ही संभालते है…हनुमान जयंती के अगले सोमवार पर यहां भगवान की विशेष आरती की जाती है…साथ ही साथ श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसादी का वितरण भी किया जाता है ।