कोरोना से निपटने के लिए हम कितने तैयार, किया निरीक्षण

शासकीय अस्पतालों में हुई माकड्रिल, पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में आंशिक हो रही बढ़ोतरी
नगर प्रतिनिधि इंदौर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में सोमवार को माकड्रिल किया जा रहा है। इससे पता चल सके कि आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या स्थिति है। कोरोना काल में बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण संसाधनों की कमी से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में अब कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसलिए माकड्रिल की गई। इसके तहत सीएमओ बीएस सैत्या ने पीसी सेठी अस्पताल और हुकुमचंद अस्पताल में कोरोना की आपात स्थितियों से निपटने की स्थितियों का जायजा लिया। विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।
दो दिन चलेगा माकड्रिल
पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना के मामलों में आंशिक बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार रात तक शहर में 46 कोरोना मरीज एक्टिव थे। ऐसे में यदि मरीजों की संख्या बढ़ जाती है तो आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी के चलते सोमवार और मंगलवार को पेन इंडिया माकड्रिल किया जाएगा। माकड्रिल में अस्पतालों में बेड़ क्षमता, आइसोलेशन बेड, आक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आइसीयू और वेंटीलेटर आदि की उपलब्धता देखी गई। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डाक्टर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की संख्या का भी पता लगाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्टाफ के साथ रेफरल सेवाओं में एडवांस्ड और बेसिक लाइफ सपोर्ट, एंबुलेंस की उपलब्धता, एम्बुलेंस काल सेंटर की उपलब्धता देखी जाएगी।
नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के हुकुमचंद अस्पताल, पीसी सेठी अस्पताल और अरण्य डिस्पेंसरी पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सुबह टीम पहुंचेगी। वहीं एमजीएम डीन डा. संजय दीक्षित ने बताया कि सुपर स्पेशएलिटि, न्यू चेस्ट, एमआरटी अस्पताल, एमआरटीबी में माकड्रिल किया जाएगा।