वंदे भारत ट्रेन के लिए उज्जैन वालों को करना होगा इंतजार, इंदौर से चलेगी दूसरी वंदे भारत

जबलपुर से इंदौर-जयपुर के बीच प्रदेश की दूसरी हाई स्पीड ट्रेन (High Speed Train) का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम

इंदौर के लिए वंदे भारत (vande bharat express indore) ट्रेन का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। लेकिन उज्जैन वालों को अभी वंदे भारत ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। वंदे भारत ट्रेन इंदौर से जबलपुर और इंदौर से जयपुर (Indore to Jaipur) के बीच चलाने का प्रस्ताव है, हालांकि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। पिछले दिनों भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) के बीच ट्रेन परिचालन शुरू हुआ।

भोपाल से पिछड़ने के बाद इंदौर के लिए कवायद तेज हो गई है। संभावना है कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जबलपुर से इंदौर-जयपुर के बीच प्रदेश की दूसरी हाई स्पीड ट्रेन (High Speed Train) का उद्घाटन कर सकते हैं। वही अभी तक उज्जैन से किसी भी वंदे भारत ट्रेन (vande bharat express indore) के चलाये जाने की घोषणा नहीं हुई है।

स्टेशन का निरिक्षण किया

दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर मुख्यालय को रेलवे बोर्ड (Railway board) से मिले संकेत के बाद जबलपुर-इंदौर वंदे भारत (vande bharat express indore) ट्रेन को एक बार फिर चलाने की तैयारी तेज हो गई है। हाल ही में जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने जबलपुर स्टेशन का दौरा कर इसका निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान डीआरएम विवेक शील के अलावा मंडल के संचालन, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, वाणिज्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।  वहीं, तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद यह तय किया जा रहा है कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म से चलाई जाएगी।

ऐसी संभावना है कि पश्चिम मध्य रेलवे को इस महीने के अंत तक या मई की शुरुआत में वंदे भारत (vande bharat express indore) ट्रेन का रैक मिल सकता है। उसके बाद इंदौर तक ट्रेन का ट्रायल रन लेकर तकनीकी पहलुओं की जांच की जाएगी, हालांकि इंदौर में अधिकारियों ने कहा है कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि रैक मिलते ही ट्रेन चालू कर दी जाएगी।

अब दूसरी वंदे भारत ट्रेन की उम्मीद

आपको बता दें कि इंदौर में अधिकारी लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी कर रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन (vande bharat express indore) इंदौर से चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वंदे भारत ट्रेन भी अगले महीने मई में गुवाहाटी-पटना और लखनऊ-नई दिल्ली के बीच शुरू होने की संभावना है।

साथ ही इंदौर का नंबर भी लिया जाएगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। अधिकारी इंदौर-जबलपुर के बीच यातायात को लेकर भी आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि रूट पर ट्रैफिक को लेकर किया गया सर्वे पॉजिटिव रहा है। बेहतर सुविधा और डे ट्रेन की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आएगी।

Vande bharat express indore से लोगों को होगा लाभ

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इंदौर से दो वंदे भारत (vande bharat express indore) ट्रेनों का प्रस्ताव है। एक जयपुर के लिए और दूसरा जबलपुर के लिए है। यह सीटिंग ट्रेन है। फीचर्स को एक तरह से अपग्रेड किया गया है। यह होगी डे-ट्रेन इसमें यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है।

आने वाले दिनों में ट्रेन के इंदौर से चलने की संभावना है। सर्वे में भी दोनों जगह रूट पर ट्रैफिक रहता है। दिन में (vande bharat express indore) ट्रेन चलने से लोगों को फायदा होगा। रैक मिलते ही हमारी तैयारी पूरी है। ट्रेन शुरू की जाएगी। रेलवे बोर्ड ही सारी चीजें तय करके ट्रेनों को चलाता है।