वैक्सीनेशन को लेकर महिलाओं में चोटी युद्ध

बाल पकड़कर खींचे, मारपीट, खरगोन, राजगढ़,होशंगाबाद, विदिशा जैसे कई शहरों में अलग-अलग नजारे

इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर अब तक कई शिकायतें आती रही हैैं। कहीं वैक्सीन खत्म हो गई तो कहीं लंबी लाइनें, परंतु महिलाओं में आपस में बाल खींचने , मारपीट करने जैसी घटना पहली बार सामने आई है। खरगोन में ऐसा ही हुआ। एक वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाएं आपस में लड़ गई। मारपीट की। एक दूसरे के बाल खींचे। यहां तक कि वहां उपस्थित पुरुषों को भी बीच-बचाव करना पड़ा। लंबे समय तक यह ड्रामा चलता रहा। मध्यप्रदेश में टीका लगवाने की होड़ मची है। हालात ये हैं कि छोटी जगह सेंटर पर उपलब्ध स्टॉक के मुकाबले पांच से छह गुना ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। कई जगह भगदड़ की स्थिति हो रही है। अब तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची है। गुरुवार को राजगढ़ और खरगोन में ऐसी स्थिति बनी। दोनों ही जिलों में टीका लगवाने को लेकर कुछ लोग आपस में झगड़ पड़े। राजगढ़ में भीड़ में मौजूद दो पुरुष लड़ पड़े, तो खरगोन में दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं। होशंगाबाद में तो लोग रात में सेंटरों पर पहुंच जाते हैं। विदिशा में लोग लाइन में खुद की जगह जमीन पर आधार कार्ड और पत्थर रख रहे हैं। पिछले दिनों भी उज्जैन, धार और राजगढ़ में ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो आए थे। बावजूद हालात नहीं सुधरे हैं।

खरगोन: महिलाओं ने एक-दूसरे की चोटी खींचकर मारा धक्का

गुरुवार को खल बुजुर्ग गांव से पहले टोकन लेने व वैक्सीन लगवाने की होड़ में महिलाओं में झगड़ा हो गया। एक-दूसरे की चोटी पकड़कर झूमाझटकी की। दोनों के बीच लाइन में चप्पल रखने को लेकर झगड़ा हुआ था। एक महिला की चोटी पकड़कर ऐसे खींचा कि वो दूर जा गिरी। करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।