इंदौर पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश- गाड़ी जलाने-तोड़फोड़ करने पर लगेगी रासुका

दस दिन में तीन थानों के दो दर्जन वाहनों में आगजनी-तोड़फोड़, पकड़ाया केवल एक

इंदौर। बीते एक सप्ताह में एक के बाद एक तीन थाना इलाकों में वाहनों में आग लगाने और तोड़फोड़ की वारदातें सामने आई हैं। इस मामले में परदेशीपुरा पुलिस ने पांच नाबालिगों को हिरासत में लेने की बात कही। लेकिन इसी बीच बदमाशों ने दो और वाहनों में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने आग लगाने वाले आरोपी पर केस दर्ज किया है। इधर, अन्नपूर्णा और लसूड़िया में पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों पर कमिश्नर ने सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं। जिन बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड मिलेंगे उन पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।
रहवासियों ने पुलिस को बताया कि आठ दिन पहले भी इसी इलाके में वारदात हुई थी, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, इस वजह से आगजनी करने वाला का पता नहीं चल पाया। इसके बाद ही अलर्ट होकर रहवासियों ने अपने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।
सोमवार को पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शहर में इस तरह से वारदात करने वाली गैंग पर सख्ती बरतने की बात कही है। यदि आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड मिला तो मकान ध्वस्त करने के साथ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।