एमपी बोर्ड पांचवी व आठवीं का गणित का पेपर 15 अप्रैल व संस्कृत का 17 अप्रैल को होगा

इंदौर। मध्यप्रदेश में पांचवी एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षा की संशोधित समय सारणी आ गई है। इसके अनुसार पांचवी एवं आठवीं के गणित का पेपर 15 अप्रैल को तथा 17 अप्रैल को संस्कृत का पेपर होगा। समय दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक रहेगा।
एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संगठन मंत्री रवि उमेश जोशी ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी एवं आठवीं बोर्ड में गणित एवं संस्कृत विषय के परीक्षा की संशोधित समय सारणी जारी कर दी है। सभी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र पूर्व अनुसार ही रहेंगे। पूर्व में यह परीक्षाएं स्थगित की गई थी।

Author: Dainik Awantika