अवैध लकडी परिवहन पर लेकर जा रहे वाहन को पकडा

सुसनेर। रविवार की रात्रि में गश्ती के दौरान वन विभाग के अधिकारियों के द्ववारा अवैध रूप से लेकर जाई जा रही लकडी से भरे वाहन को पकड कर मामलें में प्रकरण भी दजज़् कर लिया है। जानाकरी के अनुसार उप मंडलाधिकारी अंकित जामौद के निदेज़्श पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुसनेर चंदर सिंह पंवार के मागज़्दशज़्न में परिक्षैत्र सहायक नलखेंडा पीरुलाल खाटकी के नेत्तृत्व में बीट प्रभारी नलखेंडा संजय गौर के द्वारा नलखेड़ा कानड़ रोड ग्राम बाईगांव के पास पर अवैध काष्ठ परिवहन करते हुए एक महिंद्रा पिकअप एमपी 42 जी 2001 में लगभग 12 क्विंटल बबूल की लकड़ी भरी हुई थी। जिसको जप्त कर वाहन चालक गोविन्द पिता राधेश्याम निवास कानड, मुकेश पिता बालमुकुंद राठौड निवासी कानड के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दजज़् कर वहान जप्त किया है।