इंदौर में हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को रोको-टोको अभियान चलाकर समझाया

इंदौर। वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए मंगलवार से यातायात पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान की शुरूआत जोन-1 के वैशाली नगर वार्ड से की हुई। यहां टीम की ओर से सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आने-जाने के मार्गों पर स्टापर्स बैरिकेड्स लगाकर, बैनर, माइक से अनाउंस करके और तख्तियों के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए अपील कर रही थी। उन्हें हेलमेट के प्रति जागरूक किया। यह अभियान सभी सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से सप्ताह में एक दिन (मंगलवार) को क्यूआरटी टीमों के साथ चलाया जाएगा। इस दौरान उन लोगों को टोका जाएगा, जो हेलमेट के बिना वाहन लेकर निकलते हैं। इन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी जाएगी। रोको-टोको अभियान ऐसी जगहों पर प्राथमिकता से चलाया जाएगा, जहां यातायात का ज्यादा दबाव नहीं है, साथ ही इस दौरान कोई भी चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अधिकारी इस दौरान हेलमेट न लगाकर निकले वाहन चालकों की जानकारी भी अपने पास एक रजिस्टर में रखेंगे।