चोरी गया पर्स लेकर घूम रहा था कचरा बीनने वाला
उज्जैन। राष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग एवं महिला बाल विकास के डिवीजन अधिकारी की कार का कांच फोड़कर चोरी किया पर्स मंगलवार को कचरा बीनने वाले के पास मिल गया। उसमें मोबाइल और दस्तावेज रखे हुए थे, आभूषण गायब थे। पुलिस को वारदात करने वाले बदमाशों के फुटेज मिले है।
हरिफाटक ब्रिज के पास नसीब होटल के बाहर खड़ी कार का कांच फोड़कर बदमाशों ने रविवार रात 9 बजे लेडिस पर्स रखा झोला चोरी कर लिया था। मामले की शिकायत महेन्द्र पिता प्रभुलाल बोरिया निवासी सार्थकनगर ने नीलगंगा थाने पहुंचकर की थी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले तो 2 बदमाश दिखाई दिये। जो वारदात के बाद नीलगगंगा क्षेत्र से धन्नालाल की चाल से निकलकर फ्रीगंज ब्रिज से आगररोड की ओर बाइक से जाते दिखाई दिये। पर्स में मोबाइल के साथ आभूषण और दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया तो कृषि उपजमंडी के आसपास मिली। 2 दिनों से पुलिस लोकेशन ट्रेस करने में लगी थी, मंगलवार दोपहर झोला और उसमें रखा पर्स मोबाइल दस्तावेजों के साथ मिल गया। जो कचरा बीनने वाले बाबू मोरवाल निवासी मोहननगर के पास था। आभूषण गायब होने पर बाबू से पूछताछ शुरू की गई लेकिन उसने आगररोड अम्बे माता मंदिर के पास लगने वाले फल के ठेलों के पास से 2 दिन पहले मिलना बताया। आशंका जताई गई है कि वारदात के बाद बदमाशों ने झोला और उसमें रखा मोबाइल पकड़ने जाने के डर से फेंक दिया था। आभूषण निकालकर ले गये हैं। पुलिस अब आगररोड के फुटेज खंगालने में लगी है। प्रधान आरक्षक तैय्यब अली और सुनील कुमार ने बताया कि वारदात करने वाले बदमाशों के फुटेज सामने आ चुके है। जल्द दोनों का पता लगा लिया जाएगा। पर्स मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।