विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ युवकों ने की छेड़छाड़

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय का कैम्पस छात्राओं के लिये असुरक्षित होता दिखाई दे रहा है। शनिवार को अध्ययनशाला से बाहर आई छात्रा को 2 बाइक पर आए चार युवकों ने कट मारा और छेड़छाड़ की। युवको के फुटेज सामने आने पर पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की है।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि वाणिज्य अध्ययनशाला के बाहर क्लास से घर जाने के लिये निकली छात्रा को दोपहर 1 बजे बाइक से आए चार युवकों ने कट मारकर रोकने का प्रयास किया और छेड़छाड़ शुरू की दी। छात्रा के साथ हो रही घटना को देख विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अक्षत अग्रवाल विरोध करने का प्रयास किया तो उसके साथ युवकों ने मारपीट की। अध्ययनशाला के एचओडी डॉ. एके मिश्रा ने तत्काल मामले की लिखित शिकायत माधवनगर थाना पुलिस को दी। विद्यालय कैम्पस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये हैं, जिसमें चारों बाइक सवार युवक दिखाई दिये हैं। मामले में पुलिस फुटेज के आधार पर चारों का पता लगाने में जुटी है। गौरतलब हो कि विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी युवको का लगातार आना-जाना लगा रहता है। पूर्व में भी मारपीट, छेड़छाड़ और चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है। कई बार छात्राएं डर के चलते शिकायत नहीं कर पाती है। कुलपति प्रोफेसर पांडे का कहना था कि मामले की रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है।