शूर्पनखा वाले बयान पर विजयवर्गीय के खिलाफ सख्त बयान- जिनके घर में बेटियां न हों वे कैसे दूसरों की बेटियों का सम्मान करेंगे – पिंटू जोशी
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नशाखोरी और युवतियों की भद्दी ड्रेस पर दिए गए शूर्पनखा वाले बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस लगातार हमलावर बनी हुई है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री स्व. महेश जोशी के बेटे पिंटू जोशी ने कहा कि जिसके घर में बेटियां न हो वो कैसे दूसरों की बेटियों का सम्मान करेंगे। एक भी बेटी होती तो मालूम पड़ता कि बेटियों के बारे में ऐसी बात करना कितना बुरा और पाप माना जाता है। पिंटू युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं।
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। राजबाड़ा पर पुतला जलाने के मामले में केस दर्ज होने के सवाल पर पिंटू जोशी ने ये बात कहीं।