आंगनवाड़ी की बहना घर घर जाकर लाडली बहना को कर रही प्रेरित

रुनीजा । मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना के लिए प्रशासन का पूरा अमलाइसी में लगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी जगह जगह जाकर लाडली बहनो से सवाद कर उन्हें साध रहे हैं। इधर सरकार के निदेर्शानुसार 30 अप्रैल तक सभी पात्र लाडली बहना के आवेदन आॅनलाइन जमा करने की अंतिम तीथी है। और इसके लिए पंचायत विभाग , महिला बाल विकास , सभी रात दिन मेहनत कर रहे हैं ।सब काम छोड़ कर अभी सब का एक ही लक्ष्य है कि लाडली बहना के आवेदन आॅनलाइन हो जाए ताकि पात्र लाडली बहना को 1000 की राशि उन्हें मिल सके ।इसी कड़ी में पंचायतों में पंचायत सचिव व अन्य उनके सहयोगी लोग आॅनलाइन आवेदन जमा कर रहे हैं ।वही पोस्ट आॅफिस खाते खिलने और आधारलिंक: में लगी टीम भी रात दिन कार्य में लगी है ।इसी कड़ी में रुनीजा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 ,2 , व 3 की कार्यकर्ता अलका पुरोहित , सुधासोलंकी, तृप्ति सोलंकी द्वरा 35 डिग्री सेल्सियस गर्मी में घर-घर जाकर वंचित पात्र बहनों को प्रेरित कर उन्हें आवेदन जमा करने के लिए पंचायत में भेजने की समझाइए दे रही है।