कोरोना संक्रमित मिली युवती, सप्ताहभर में 8 पॉजीटिव

उज्जैन। कोरोना एक बार फिर लौटता दिखाई दे रहा है। जिसकी रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। बुधवार को एक युवती की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। सप्ताहभर में 8 संक्रमित मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने के साथ कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।
मार्च माह की शुरूआत होने के बाद से देश में कोरोना लौटता दिखाई देने लगा था। देश के कई राज्यों में संक्रमित मिलना शुरू हो गये थे। जिसके बाद अब उज्जैन जिले में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती दिखाई देने लगी है। एक माह से खांसी से परेशान उदूर्पुरा क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अपनी जांच कराई तो बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसे आईसोलेट कराया और परिवार के सदस्यों को सेम्पलिंग कराने के लिये कहा गया। इस बार कोरोना के लक्षण खांसी और बुखार के रुप में बताए जा रहे हैं। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि लोगों को एक बार फिर कोविड नियमों का पालन शुरू करना होगा। भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क लगाए और किसी को भी खांसी-बुखार हो तो लापरवाही नहीं बरते। बुधवार को पॉजीटिव मिली युवती से पहले मंगलवार को ऋषिनगर और बड़नगर में रहने वाले 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सोमवार को चरक भवन की महिला डॉक्टर पॉजीटिव पाई गई। उससे पहले नागदा, उन्हेल और महिदपुर में संक्रमित मिल चुके है। सप्ताहभर में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। जिसमें तीन का उपचार आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। शेष को होम आईसोलेशन में रखा गया है।